अहमदाबाद। धंधुका में जलापूर्ति और सीवरेज बोर्ड में कार्यरत उप कार्यपालक अभियंता को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों ने 1.20 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। वैभव श्रीवास्तव नामक अधिकारी ने ठेकेदार का बिल पास करने के बदले रिश्वत की मांग की थी। एसीबी ने आगे की जांच शुरू कर दी है। अहमदाबाद में रहने वाला कॉन्ट्रैक्टर धंधुका तहसील के 54 गावों में जलापूर्ति की पाइपलाइन की रिपेरिंग का काम करता है। कॉन्ट्रैक्टर ने रिपेरिंग की बिल पास कराने के लिए धंधुका में जलापूर्ति और सीवेज बोर्ड कार्यालय में भेजा था। उप कार्यपालक अभियंता वैभव श्रीवास्तव ने बिल पास करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट से प्रतिमाह 40 हजार के हिसाब से तीन महीने के लिए 1लाख, 20 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था। काॅन्ट्रैक्टर ने एसीबी में अभियंता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। एसीबी ने गुरुवार को देर शाम वैभव श्रीवास्तव को ऑफिस में घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।