राजकोट। राजकोट के भाजपा उम्मीदवार पुरुषोत्तम रूपाला के विवाद को लेकर क्षत्रिय समाज में भारी नाराजगी है। समाज की ओर से भाजपा के चुनावी कार्यक्रम का विरोध किया जा रहा है। विवाद और नाराजगी के बीच गुजरात के 15 राजघरानों और 46 नेताओं ने प्रधानमंत्री काे खुलकर समर्थन दिया है। गुरुवार को राजकोट स्टेट के राजा मांधाता सिंह ने कहा कि राजशाही युग के तपस्वी, त्यागी और पराक्रमी की तरह प्रधानमंत्री मोदी भारत को विश्व गुरु बनाने का काम कर रहे हैं। हमारा भी धर्म है कि प्रचंड जनसमर्थन के साथ प्रधामनंत्री मोदी को पूर्ण बहुमत दें।
मांधाता सिंह जाडेजा ने राजकोट में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर कहा कि अयोध्या राम मंदिर हो या बेट द्वारिका का विकास करना हो। इसके साथ ही उन्होंने अम्बाजी मंदिर और सोमनाथ का भी विकास किया है। राजा जैसे काम करते थे प्रधानमंत्री मोदी भी वैसे ही काम कर रहे हैं। कमल का फूल शुद्धता और आध्यात्मिका का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि राजाओं का पूरा समर्थन प्रधानमंत्री मोदी के साथ है।
बता दें, गुजरात में राजघराने भाजपा और मोदी के समर्थन में हैं तो दूसरी ओर क्षत्रिय संकलन समिति लगातार विरोध कर रहा है। इन सबके बीच प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने 2 मई, गुरुवार को आणंद, सुरेन्द्रनगर, जूनागढ़ और जामनगर में चुनावी रैली को संबोधित किया।