सूरत। लोकसभा चुनाव के दौरान स्टेटस्टिक सर्वेलंस की टीम नकदी लेन-देन पर नजर रखे हुए है। इस वजह से से आंगड़िया पेढ़ी ने नकदी लेन-देन बंद कर दिया है। आचार संहिता खत्म होने के बाद फिर से नकदी लेन-देन शुरू होगा। सूरत समेत प्रदेश की आंगड़िया पेढ़ी से अधिकांश लेन-देन नकदी में ही होता है। आंगड़िया पेढ़ी के मार्फत एक शहर से दूसरे शहर नकद रुपए पहुंचाए जाते हैं। इसके अलावा हीरे और सोने-चांदी के कीमती अाभूषण पहुंचाए जाते हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान नकदी लेन-देन की सीमा निर्धारित कर एक मुश्त नकदी ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। नकदी की जांच के लिए स्टेटस्टिक सर्वेलंस की टीम को भी तैनात किया गया है। आचार संहिता के दौरान 50 हजार से अधिक नकदी ले जाने पर उसका पर्याप्त सबूत देना जरूरी है। मौके पर सबूत पेश न करने पर रुपए जब्त कर आयकर विभाग को सौंप दिया जाता है। आंगड़िया पेढी के संचालकों ने लोकसभा चुनाव तक नकदी का लेन-देन पूरी तरह से बंद कर दिया है। सूत्रों की मानें तो 7 जून को आचार संहिता खत्म होने के बाद फिर से आंगड़िया पेढी में नकदी का लेन-देन शुरू हो जाएगा। हालांकि आंगड़िया पेढी के संचालकों ने इस बारे में आधिकारिक बात करने से इनकार कर दिया है।