सूरत। अठवालाइंस पुलिस परेड ग्राउंड में योग महोत्सव-2024 का आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में अभी 50 दिन शेष हैं। योग को आगे बढ़ाने और लोगों को योग के प्रति पोत्साहित करने के लिए इसका आयोजन किया गया। सुबह आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में शहरवासी शामिल हुए। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय और मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्था, गुजरात राज्य योग बोर्ड की ओर से आगामी 21 जून को योग दिवस मनाया जाएगा। इससे पहले योग के प्रति लोगों को उत्साहित करने के लिए अठवालाइंस पुलिस परेड ग्राउंड में योग महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने बताया कि 2023 में दुनिया के 170 देशों में अायोजित योग दिवस पर 23.5 करोड़ लोगों ने योग करके विश्व रिकाॅर्ड बनाया है। सचिव ने स्वच्छता में पहला स्थान हासिल करने वाले सूरत को योगाभ्यास में भी प्रथम स्थान हासिल करने की अपील की। इस अवसर पर नई दिल्ली के प्रो. अविनाश पांडे, आयुष विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जनरल सत्यजीत पाॅल, मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्था, नई दिल्ली के डायरेक्टर वैद्य काशीनाथ सनागढे, पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत, गुजरात योग बोर्ड के साउथ जोन की को-आॅर्डिनेटर स्वातीबेन धानाणी, डिप्टी कलेक्टर मीनाबेन गज्जर समेत भारी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।