Tuesday, March 18, 2025
Homeराष्ट्रीयजाम साहब ने पीएम मोदी को पहनाई पगड़ी, प्रधानमंत्री ने कहा- "विजयी...

जाम साहब ने पीएम मोदी को पहनाई पगड़ी, प्रधानमंत्री ने कहा- “विजयी भव’ का आशीर्वाद दिया

जामनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जामनगर में चुनावी सभा करने से पहले जाम साहब से मुलाकात की। जामनगर में पायलट बंगले पर दोनों की मुलाकात हुई और जाम साहब ने पगड़ी पहनाकर पीएम का स्वागत किया। प्रधानमंत्री वही पगड़ी पहने सभास्थल पर पहुंचे। पीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों को लगता होगा कि नरेन्द्र भाई पगड़ी पहनकर क्यों आए हैं? मैं रास्ते में जाम साहब का दर्शन करने गया था। उनका मुझ पर अनन्य प्रेम रहा है। जाम साहब के पगड़ी पहनाने के बाद कुछ नहीं बचता। जाम साहब की पगड़ी मेरे लिए बहुत बड़ा उपहार है। जब भूपेन्द्र भाई पगड़ी पहना रहे थे तो मैंने कहा कि मैंने जो पगड़ी पहन रखी है, वह उतारी नहीं जा सकती।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं गुजरात में वोट मांगने नहीं आया हूं। मैं तो गुजरात का प्रेम मांगने आया हूं। मैं संगठन में काम करता था, तब भी जामनगर आता था। मोदी ने कहा कि मैं जाम साहब से मिलकर आया हूं, उन्होंने विजयी भव: का आशीर्वाद दिया है।
पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात में सबसे अधिक मतदान होना चाहिए। चाहे जितनी गर्मी हो, मतदान अवश्य करना। कांग्रेस का मेनिफेस्टो देश के लिए घातक है। मैंने कांग्रेस के सामने तीन चुनौतियां रखी हैं। 9 दिन बाद भी कांग्रेस के नेताओं ने कोई जवाब नहीं दिया।
पहली चुनौती ये है कि संविधान से छेड़छाड़ न करे। दूसरी चुनौती यह है कि संविधान बदलकर धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण नहीं दे। तीसरी चुनौती कांग्रेस एसटी, ओबीसी के आरक्षण का अधिकार नहीं छीनेगी और कांग्रेस शासित राज्यों में वोट बैंक की राजनीति नहीं करेगी। पीएम मोदी ने कहा कि मैंने द्वारका में पूजा की तो कांग्रेस ने उसका मजाक उड़ाया। आज कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऐसा रेलवे स्टेशन बनाउंगा कि एयरपोर्ट भूल जाओगे। जामनगर में रेलवे स्टेशन का अाधुनिकीकरण हो रहा है। आज गुजरात औद्योगिक राज्य बन रहा है। गुजरात ग्रीन हाइड्रोजन का हब बनने जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी की सौराष्ट्र की तीनों सभाओं में रूपाला अनुपस्थित रहे
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को आणंद, सुरेन्दनगर, जूनागढ़ और जामनगर में चुनावी रैली को संबाेधित किया। इस बीच राजकोट के उम्मीदवार परषोत्तम रूपाला सौराष्ट्र के सुरेंद्रनगर, जूनागढ़ और जामनगर में प्रधान मंत्री मोदी की रैली में अनुपस्थित रहे। हालांकि पीएम मोदी की रैली में राजकोट के दूसरे नेता मौजूद थे। क्षत्रिय समाज की नाराजगी के कारण पुरुषोत्तम रूपाला के अनुपस्थित होने की चर्चा है। हालांकि भाजपा की ओर से यह कहा गया कि प्रचार में व्यस्त होने की वजह से रूपाला पीएम की रैली में नहीं आ सके। दूसरी ओर रुपाला के बीमार होने की भी चर्चा है। प्रधानमंत्री की जामनगर सभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, जामनगर की उम्मीदवार पूनम माडम, पोरबंदर विधानसभा के उम्मीदवार अर्जुन मोढवाडिया, कृषि मंत्री राघवजी, पबुभा समेत भाजपा नेता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments