नई दिल्ली। दिल्ली और नोएडा के 100 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। पुलिस ने सभी स्कूलों में गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस की जांच में अभी तक कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। बुधवार को धमकीभरा ई-मेल मिलने के बाद स्कूलों ने अभिभावकों को मैसेज भेजकर बच्चों को तुरंत ले जाने काे कहा। अभिभावक बच्चों के लेने के लिए तुरंत स्कूल पहुंच गए। जांच एजेंसियां ई-मेल कहां से भेजे गए, इसकी जांच करने में जुट गई हैं। पुलिस की प्राथमिक जांच में ई-मेल रूस से भेजे जाने की जानकारी मिली है।
उधर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। ई-मेल फर्जी भी हो सकता है। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां आवश्यक कदम उठा रही हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पुलिस कमिश्नर से बातचीत करके विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि कई स्कूलों को धमकीभरा ई-मेल मिला है। ई-मेल एक ही तरह का लग रहा है। इसकी डेटलाइन नहीं है।
दिल्ली की शिक्षा मंत्री ने मीडिया को बताया कि कई स्कूलों को बम से उड़ाने का धमकीभरा ई-मेल मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस को अभी तक कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। स्कूलों में जांच चल रही है। शिक्षा मंत्री ने अभिभावकों और आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है।