सूरत। डिंडोली के शिवाजी नगर में खाड़ी के पुल पर असलहा लेकर घूम रहने युवक को सर्वेलंस की टीम ने गिरफ्तार किया है। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी पिस्तौल और दो कारतूस मिले हैं। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहाैल में कराने के लिए शहर पुलिस जगह-जगह जांच अभियान चला रही है। डिंडोली पुलिस की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी, तभी हेड कांस्टेबल मयूरध्वज सिंह और कांस्टेबल कीरत सिंह राजूभाई को खुफिया जानकारी मिली कि शिवाजी नगर में खाड़ी के पुल पर एक युवक असलहा लेकर घूम रहा है। पुलिस ने पुल पर संदिग्ध हालत में घूम रहे युवक को पकड़कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से पिस्तौल और 2 कारतूत मिले। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक का नाम मनोज किरण सुखदेव बताया जाता है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।