लखनऊ। उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने बुधवार को एक अवैध मदरसे से 24 बच्चों को रेस्क्यू किया। इन बच्चों को जन्नत जाने का पाठ पढ़ाया जा रहा था। इसमें से 21 बच्चे दरभंगा के हैं और तीन बच्चे मदरसा संचालक के हैं। ग्रामीणों ने बाल संरक्षण आयोग में शिकायत की थी कि मदरसा में छोटे-छोटे बच्चों को रखा गया है और उन्हें दीनी शिक्षा के नाम पर जन्नत की शिक्षा देकर हाफिज बनाया जा रहा है। बुधवार शाम को बाल आयोग की टीम ने पुलिस बल के साथ मदरसे में छापा मारा। यहां दो कमरों में 24 बच्चे रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि मदरसे के संचालक बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं।
उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. शुचिता चतुर्वेदी ने बताया कि बच्चों से बातचीत की गई तो सभी ने चौंकाने वाली बात बताई। बच्चों को आरंभिक अक्षरों का कोई ज्ञान नहीं है, उन्हें मदरसे में जन्नत जाने की शिक्षा दी जा रही थी। सभी बच्चों को उनके माता-पिता को सौंप दिया जाएगा।