अहमदाबाद। अहमदाबाद में तेजी से बीमारी फैल रही है। डायरिया-उल्टी के 1366 और हैजा के 18 केस सामने आए हैं। यहां के अमराईवाड़ी, वटवा, दाणीलिमड़ा, मणिनगर, लांभा, वस्त्राल, भाईपुरा और इंद्रपुरी में पिछले माह हैजा के केस सामने आए थे। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने पानी के सैम्पल लिए थे, जिसमें से 134 सैम्पल फेल हो गए।
अहमदाबाद शहर में प्रदूषित पानी पीने से बीमारी फैल रही है। अप्रैल में टाइफाइड के 323, पीलिया के 141 केस दर्ज हुए थे। इसके साथ ही मच्छरों से फैलने वाले रोगों में डेंग्यू के 36 केस सामने आए थे। मलेरिया के 31, जहरीली मलेरिया के 2 और चिकनगुनिया का एक केस पाया गया था। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक माह में 544 पानी के सैंपल लिए गए थे। जिसमें क्लोरीन की रिपोर्ट निल आई है। अप्रैल में बैक्टीरियोलॉजिकल जांच के लिए 4464 सैंपल लिए गए थे, इसमें से 134 सैंपल अनफिट घोषित किए गए हैं।