अहमदाबाद। लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो, इसलिए सरकार से लेकर नेता तक एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है। सरकार की इस पहल में गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी भी शामिल हो गए हैं। शंकर चौधरी ने अधिक मतदान के लिए बनासकांठा के 11 गांवों के बीच प्रतियोगिता की घोषणा की है। विधानसभा अध्यक्ष ने बनासकांठा के गांवों में ज्यादा वोटिंग करने पर इनाम की घोषणा की है। थराद के 11 गांवों के बीच वोटिंग प्रतियोगिता के साथ ही अधिक मतदान करने की अपील की है।
सबसे ज्यादा वोटिंग में एक से सातवें नंबर पर आने वाले गांव को पुरस्कार दिया जाएगा। मतदान में प्रथम स्थान पर आने वाले गांव को 25 लाख रुपए, दूसरे नंबर पर आने वाले उपविजेता को 20 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार की यह राशि गांव के सामुदायिक विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी। लखानी के गेला में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शंकर चौधरी ने इसकी घोषणा की है।