हिम्मतनगर। लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। बुधवार को बनासकांठा जिले के डीसा में चुनाव प्रचार का श्रीगणेश करने के बाद हिम्मतनगर में भारत माता की जय के नारे के साथ रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि साबरकांठा के साथ हमारा बहुत पुराना संबंध है। साबरकांठा में पीढ़ियां बदल गई, फिर भी हमारे प्रति आपका प्यार अभी भी वैसे ही है। आपके आशीर्वाद के कारण मुझे आप पर बहुत विश्वास है। दुनिया के लोग भले ही मुझे प्रधानमंत्री के रूप में जानते हों, लेकिन देश के लिए मैं सिर्फ एक सेवक हूं। मैं देशवासियों के लिए सेवा का संकल्प लेकर निकला हूं। मैं यहां अनेक बार आया हूं, लेकिन आज आपसे कुछ मांगने आया हूं। जब सरकारी कार्यक्रम होते हैं तो योजनाएं, शिलान्यास, उद्घाटन करने आता हूं, लेकिन आज आपसे कुछ मांगने आया हूं। देश चलाने के लिए मुझे साबरकांठा भी चाहिए और मेहसाणा भी चाहिए। मुझे विश्वास है कि आप सभी 7 तारीख को अभूतपूर्व मतदान करके भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाएंगे।
पीएम मोदी ने बिजली और पेट्रोल की चर्चा करते हुए कहा कि मुझे दूसरा भी एक काम करना है। आपका बिजली का बिल जीरो करना है, पेट्रोल का बिल जीरो करना है। ये बातें हवा में नहीं हैं। हमारे पास योजना है।
हमने पीएम सूर्य घर योजना बनाई है और इस योजना के तहत सरकार जरूरत पड़ने पर 50, 60 या 70 हजार रुपए तक देती है। आप अपने घर में सोलर सिस्टम लगवाएं और बिजली पैदा करें। आप अपनी जरूरत के अनुसार इस्तेमाल करें, ज्यादा होने पर आपकी बिजली सरकार खरीदेगी। इससे भी कमाई करो। आज आप बिजली का बिल भरते हैं, मोदी वो दिन लाने वाला है कि आप बिजली से कमाई करोगे। अब जमाना इलेक्ट्रिक गाड़ियों का है। आपके पास स्कूटर हो या कार, आपको 100-200 का पेट्रोल भरवाना पड़ता है। आपके घर में बिजली होगी तो गाड़ी रात में चार्ज हो जाएगी। सुबह गाड़ी लेकर निकल जाओ तो तुम्हें पेट्रोल पर एक भी रुपए खर्च नहीं करने पड़ेंगे। अगर ऐसा हो तो देश के मध्यम वर्ग का जीवर कितना बदल जाएगा। इन पैसों को परिवार के कल्याण और अपने सपनों को पूरा करने के लिए खर्च कर सकोगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग देश की जनता को डराते थे, कहते थे कि राम मंदिर का निर्माण होगा तो देश में आग लग जाएगी। आज भगवान रामलला के मंदिर का शान से निर्माण हो गया और प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई। देश में कहीं भी कुछ नहीं हुआ, कोई विवाद नहीं हुआ। कांग्रेस वोटों के लिए लोगों डराती है। आग देश में नहीं बल्कि कांग्रेस के दिल में लगी है, जिसे कोई बुझा नहीं सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज से 10 साल पहले देश आतंकवाद की आग में झुलस रहा था। कांग्रेस को पता था कि पड़ोसी देश आतंकवादियों को भेज रहा है। कांग्रेस की सरकार इतनी कमजोर थी कि वह डोजियर भेजती थी और पाकिस्तान से कहती थी कि तुम हम पर बम क्यों फेंक रहे हो। आज का भारत आतंकवादियों को डोजियर नहीं डोज से जवाब दे रही है। आज का भारत आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने हिम्मतनगर आने से पहले डीसा की जनसभा में मां अंबा की जय बोलते ही रैली को संबोधित किया था। पीएम ने कहा कि 2014 में मैं पहली बार लोकसभा चुनाव मैदान में उतरा था, तब कांग्रेस के मुद्दे अलग थे। कांग्रेस कहती थी ये चायवाला, दाल-भात खाने वाला क्या कर सकता है। कांग्रेस चुनाव में मेरा मजाक उड़ाती थी, पर जनता ने ऐसा जवाब दिया कि एक समय से 400 सीटें जीतने वाली कांग्रेस आज 40 पर आ गई। 2019 के चुनाव में भी कांग्रेस ने कुछ नहीं सीखा और चौकीदार चोर है, मोदी खून की दलाली करता है। जनता ने दोबारा जवाब दिया और ऐसी स्थिति पैदा कर दी कि वे विपक्ष भी नहीं बन सके।
बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया। इस दौरान भाजपा नेता भारी संख्या में मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों के लिए दो दिन में 6 विजय विश्वास रैली को संबाेधित करेंगे। गुजरात में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन में 14 लोकसभा सीटों को कवर करते हुए चुनाव प्रचार करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी 2 मई को सुबह 10 बजे आणंद, दोपहर 12:00 बजे वढवाण, 2:15 बजे जूनागढ़ और शाम को 4:15 बजे जामनगर में चुनावी रैली को संबाेधित करेंगे।