बिजनौर। मंगलवार को सुबह बिजनौर-मेरठ हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। चावल की बोरियों से लदा ट्रक कार पर पलट गया। ट्रक के नीचे दबी कार में अचानक आग लग और कारचालक की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत करके कार में सवार 4 लोगों को बाहर निकाला। इसमें दो महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि हरियाणा के पानीपत जिले के हाली कालानी गांव के रहने वाले इमरान इमामुद्दीन ने दो साल पहले अपनी बहन नजराना की शादी बिजनौर में फैजान के साथ की थी। इमरान अपनी पत्नी तबस्सुम और दो बेटे रिहान(7), इंसान(5) के साथ बहन के घर गया था। इमरान मंगलवार को सुबह बहन को ससुराल से विदा कराकर अपने साथ लेकर आ रहा था। इमरान की गाड़ी बैराज रोड पर कान्हा फार्म के पास पहुंची, तभी मेरठ ओर से चाबल की बोरियां लादकर आ रहा ट्रक उसकी कार पर पलट गया। ट्रक के नीचे दबी कार में इमरान फंस परिवार के साथ फंस गया। इसी बीच कार में आग लग गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने महिलाओं और बच्चों को बाहर निकाला, जबकि दम घुटने से इमरान बेहोश हो गया। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने गाड़ी की चादर काटकर इमरान को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल इमरान को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।