Monday, March 17, 2025
Homeसूरतचुनाव में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों ने पुलिस मुख्यालय में पोस्टल बैलेट...

चुनाव में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों ने पुलिस मुख्यालय में पोस्टल बैलेट से मतदान किया

सूरत। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान में कुछ ही दिन शेष बचे हैं। तीसरे चरण में 7 मई को गुजरात में भी मतदान होगा। चुनाव आयोग द्वारा मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। सूरत जिले की 16 विधानसभाओं के 4600 मतदान केंद्रों पर 39755 कर्मचारी चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। इसमें ऑब्जर्वर, पोलिंग असिस्टेंट, पोलिंग स्टाफ के साथ पुलिसकर्मी भी सुरक्षा में ड्यूटी पर तैनात होंगे। हालांकि सूरत लोकसभा पर भाजपा उम्मीदवार के निर्विरोध चुने जाने के बाद 1649 मतदान केंद्रों पर वोट नहीं पड़ेंगे। यहां ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को इससे राहत मिली है। इसमें से अधिकांश कर्मचारियों को दूसरे मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, चुनाव में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान करने की व्यवस्था की गई है। मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में पुलिसकर्मियों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments