अहमदाबाद। नारोल-जुहापुरा के बीच डंपर चालक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। अहमदाबाद शहर के पीराणा इलाके में कचरा ढोने वाले डंपर फुल स्पीड में दौड़ते हैं। इससे आए दिन हादसे होते रहे हैं। इससे पहले डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई थी।