अहमदाबाद। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो के मामले में गुजरात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी के पीए समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अमित शाह की दो जनसभाओं के वीडियो को एक खास एजेंडे के तहत एडिट करके वायरल किया गया था।
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी के पीए सतीष वनसोला और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आरबी बारिया को गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने वीडियो एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल किया था।
दूसरी ओर मुंबई के भाजपा नेता प्रतीक करपे ने फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में महाराष्ट्र पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने महाराष्ट्र कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भाषण का एक वीडियो एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। जांच करने के बाद यह वीडियो फर्जी पाया गया था।
इस केस में दिल्ली पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कई राज्यों में जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस की अलग-अलग टीमें वीडियो की जांच करने के लिए झारखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, नागालैंड भेजी गई हैं। वीडियो शेयर करने के मामले में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के एक लोकसभा उम्मीदवार और झारखंड के एक नेता को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इसके अलावा नागालैंड के एक नेता को नोटिस दिया गया है। इन सभी को मोबाइल अपने साथ लाने को कहा गया है। दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेड्डी समेत 6 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है। फर्जी वीडियो के मामले में कई राज्यों के लोग शामिल हैं।