सूरत। एसओजी और पीसीबी की टीम ने बुधवार को रामपुरा लालमियां मस्जिद के सामने मद्रेसा इस्लामिया सूफीबाग से 1 करोड़ रुपए का उच्च क्वालिटी का ड्रग्स बरामद किया। अखाड़ा मोहल्ले के शहबाज खान और ड्रग डीलर कासिफ शेख के बीच एमडी ड्रग्स की डील हो रही थी, तभी पुलिस को देखते ही दोनों ड्रग्स फेंककर और अपनी गाड़ियां वहीं छोड़कर अलग-अलग दिशा में भागे। पुलिस ने पीछा किया, पर दोनों भागने में सफल हो गए। पुलिस ने मौके से ड्रग्स, तीन मोबाइल, बाइक, मोपेड और प्रेस के आई कार्ड समेत 1 करोड़, 2 लाख, 30 हजार रुपए का सामान जब्त किया है।
मोपेड की डिक्की से तीन मोबाइल और बाइक के टूलबॉक्स से प्रेस का कार्ड मिला

पुलिस ने बताया कि शहबाज ने भागते समय लैपटॉप बैग फेंक दिया था। पुलिस ने बैग खोलकर देखा तो उसमें हाई क्वालिटी का एक किलोग्राम ड्रग्स था। मौके पर खड़ी कासिफ के मोपेड की डिक्की खोलकर तलाशी ली तो अंदर से तीन मोबाइल मिले। इसके अलावा शहबाज की बाइक के टूल बॉक्स से उसकी फोटो के साथ नेशनल एंटी क्राइम एंड ह्युमन राइट्स काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से जारी किया गया प्रेस कार्ड मिला है। एसओजी की टीम ने दोनों के खिलाफ लालगेट थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
कासिफ के मोबाइल से सुलझेगी ड्रग्स की गुत्थी

पुलिस ने बताया कि कासिफ लंबे समय से ड्रग्स की तस्करी करता है। वह जिस ड्रग्स की तस्करी करता है उसे किसी फार्मास्युटिकल कंपनी में विशेष रूप से तैयार किया जाता है। पुलिस कासिफ के मोपेड की डिक्की से मिले तीन मोबाइल फोन से ड्रग्स की गुत्थी सुलझाएगी।