गांधीनगर। कलोल के सूर्य नारायण मंदिर में मूर्तियों काे खंडित करने से हड़कंप मच गया। उत्तर भारतीय सेवा संस्था के सूर्य नारायण मंदिर में अनजान लोगों ने सात मूर्तियों को खंडित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि कलोल हाईवे पर गुजरात हाउसिंग बोर्ड सोसाइटी के पीछे सूर्य नारायण मंदिर है। कल सुबह अनजान लोगों ने मंदिर में घुसकर हनुमानजी, गणेशजी, अंबा माता, महाकाली, सरस्वती समेत कुल सात मूर्तियों को खंडित कर दिया।
पुजारी सुबह मंदिर में पूजा करने गया तो मूर्तियां खड़ित पड़ी थी। पुजारी ने तुरंत मंदिर के ट्रस्टियों को इस बारे में बताया। ट्रस्टियों की सूचना पर कलोल पुलिस मौके पर पहुंच गई।