सूरत। अहमदाबाद से मुंबई जा रही वंदे भारत ट्रेन का दरवाजा अचानक लॉक हो गया। सूरत रेलवे स्टेशन पर कोच का दरवाजा न खुलने पर यात्री परेशान हो गए। ट्रेन घंटेभर सूरत रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी रही। वंदे भारत ट्रेन सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर सूरत रेलवे स्टेशन पर आती है। आज सुबह जैसे ही वंदे भारत ट्रेन रेलवे स्टेशन पर आकर रुकी, अंदर बैठे यात्री नीचे उतरने के लिए लाइन में खड़े थे, पर दरवाजा लॉक हो गया।
ट्रेन की लाइट, एसी सब कुछ बंद करके दरवाजा खोलने की कोशिश की गई, पर दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने सी-14 का दरवाजा मैन्युअली खोलकर यात्रियों को बाहर निकाला। दरवाजा लाॅक होने की सूचना मिलते ही रेलवे के इंजीनियर्स तुरंत ट्रेन के पास पहुंच गए। इंजीनियरों ने कड़ी मशक्कत करके यात्रियों को बाहर निकाला।
वंदे भारत ट्रेन को लेकर अक्सर समस्याएं आती रही हैं।