सापूतारा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वलसाड-डांग लोकसभा सीट के भाजपा उम्मीदवार धवल पटेल के समर्थन में आहवा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि डांग में एक भी काम बाकी नहीं रहेगा, ये हमारी गारंटी है। सीएम पटेल ने भाजपा को वोट देकर मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री की सूझबूझ से देश तेजी से विकास कर रहा है। डांग में प्राकृतिक खेती भी प्रधानमंत्री मोदी की ही देन है। जलसंकट को दूर करने के लिए हर जिले में अमृत सरोवर बनाया गया है। पिछले दस साल में प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास से देश का हर व्यक्ति तरक्की कर रहा है। मोदी की गारंटी मध्यम और छोटे वर्ग के लोगों के लिए आशीर्वाद साबित हो रहा है। भाजपा की प्रत्येक योजनाएं बालक, युवा और बुजुर्गों के लिए है। नरेंद्रभाई मोदी का विकास रथ गुजरात के प्रत्येक गावों में घूमकर लोगों को समृद्धिशाली बनाया है। आने वाले दिनों में डांग जिले में जलसंकट नहीं होगा। डांग में पानी की समस्या को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने 680 करोड़ की योजना अमल में लाई है। तापी-काकरापार से होते हुए डांग तक 78 किलोमीटर पाइपलाइन डालकर प्रत्येक गांव में पानी पहुंचाने की योजना जल्द साकार होने वाली है। आहवा में आयोजित रैली में प्रदेश के वित्तमंत्री कनु देसाई, प्रभारी मंत्री कुंवरजी हलपति, भाजपा लोकसभा कलस्टर भरत पंड्या, डांग प्रभारी राजेश देसाई, डांग भाजपा अध्यक्ष किशोर गावित, महामंत्री हरिराम सावंत, राजेश गामित, दिनेश भोए, वलसाड लोकसभा प्रभारी करशन टीलवा, हेमंत कंसारा, मंगल गावित, निर्मलाबेन गाइन, आशीष देसाई समेत भाजपा नेता मौजूद रहे।
डांग में पानी की समस्या को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने 680 करोड़ की योजना अमल में लाई है: भूपेन्द्र पटेल
RELATED ARTICLES