सूरत। वराछा में बीआरटीएस बस ने मोपेड पर जा रही महिला को टक्कर मार दी। महिला की बड़ी मुश्किल से जान बची। हादसे के बाद लोगों ने ड्राइवर को बस से नीचे उतारकर पिटाई कर दी। बीआरटीएस बस ड्राइवरों को ट्रेनिंग देने के बावजूद हादसे बंद नहीं हो रहे हैं। सोमवार को वरादा में यश प्लाजा के पास बीआरटीएस बस ने मोपेड पर जा रही महिला को टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगते ही महिला घबरा गई। महिला मोपेड खड़ी करके बस ड्राइवर के साथ झगड़ा करने लगी। इसी बीच लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने ड्राइवर की पकड़कर पिटाई कर दी। ड्राइवर को पीटने का वीडियो भी सामने आया है।