अहमदाबाद। तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार जोरों पर है। राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक रैलियां कर रहे हैं और एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। गुजरात में पुरुषोत्तम रुपाला के बयान से क्षत्रिय समाज पहले से नाराज है, वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के राजाओं-महाराजाओं के पर दिए गए बयान से सियासत और गर्म हो गई है। राहुल गांधी के राजाओं-महाराजाओं पर दिए बयान पर प्रदेश के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने पलटवार किया है।
गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने सोशल मीडिया(X) पर लिखा है- कांग्रेस के युवराज यह भूल गए की राजाओ- महाराजाओं ने तो अपनी रियासतें देश को अर्पण की थी….।
मनमर्जी से देश में लूट तो कोंग्रेस की सरकार और कांग्रेस के नेताओं ने चला रखी थी।
शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित करते राजाओं-महाराजाओं पर विवादित बयान दिया था। राहुल गांधी ने कहा था- राजा-महाराजाओं का शासन था, उनकी जो इच्छता होती थी करते थे, जरूरत पड़ने पर किसी की भी जमीन ले सकते थे।
उधर- गुजरात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि- कांग्रेस ने अपनी मानसिकता लोगों के सामने उजागर कर दी है। कांग्रेस के शासनकाल में राजाओं-महाराजाओं को कड़वा अनुभव हुआ है। यही कारण है कि राजा-महाराजा कांग्रेस से दूर हो गए।