नडियाद। मातर के नांदोली गांव में कैनाल के पास पार्सल की डिलीवरी करने गए कूरियर कंपनी के कर्मचारी की आंख में मिर्च पाउडर डालकर पार्सल मंगाने वाला व्यक्ति चार मोबाइल और बाइक लूटकर फरार हो गया। इस बारे में मातर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
पटेलाद के मानपुरा गांव में रहने वाला नरेश कुमार पुत्र दिनेश ठाकोर वैभव कॉम्प्लेक्स में एक प्राइवेट कुरियर कंपनी में सेल्समैन की नौकरी करता है। नरेश शुक्रवार को सुबह बाइक पर पार्सल की डिलीवरी करने गया था। मुकेश नामक व्यक्ति ने डिलीवरी लेने के लिए नरेश को कैनाल के पास बुलाया था। नरेश कैनाल के पास पहुंचा तो मुकेश अोपन पार्सल मांगने लगा। नरेश ने पार्सल देने से इनकार कर दिया और उसे थैले में रख लिया। इसी बीच मुकेश ने नरेश की आंख में मिर्च पाउडर डाल दिया और उसे धक्का देकर बाइक लेकर फरार हो गया। बाइक पर रखे थैले में 1लाख, 49हजार, 237 रुपए के चार मोबाइल थे। मातर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।