अमेरिका में बैंकिग संकट गहरा गया है। रिपब्लिक फर्स्ट बैंक 2024 साल का पहला बैंक है जो दीवालिया हो गया है। इससे पहले कई बैंक डूब चुके हैं। फेडरल डिपाॅजिट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (FDIC) ने इसे सीज कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ने कहा कि अमेरिकी नियामकों ने रिपब्लिक फर्स्ट बैनकॉर्प को सीज कर दिया है। इसे फुल्टन बैंक को बेचने पर सहमति व्यक्त की है। एफडीआईसी ने बताया कि 31 जनवरी 2024 तक बैंक के पास 6 अरब डाॅलर के एसेट्स और 4 अरब डाॅलर के डिपॉजिट्स थे। बैंक के दीवालिया होने के बाद डिपॉजिट इंश्योरेंस फंड को 667 मिलियन डॉलर का बोझ उठाना पड़ सकता है।
फुल्टन बैंक ने रिपब्लिक फर्स्ट बैंक को टेकओवर कर लिया है। बैंक के सभी डिपॉजिट और एसेट्स को खरीद लिया है। शनिवार को रिपब्लिक फर्स्ट बैंक की सभी 31 शाखाओं को फुल्टन बैंक ब्रांच के नाम से खोल दिया गया।
अमेरिका में बैंकिंग संकट, 32 शाखाओं वाला और एक बैंक दीवालिया हो गया
RELATED ARTICLES