मंुबई। फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर के पास फायरिंग करने के मामले में मुंबई पुलिस ने सभी छह आरोपियों पर मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ आर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट) लगाया है।
मुंबई पुलिस ने सलमान खान के आवास पर फायरिंग करने वाले विक्की गुप्ता और सागर पाल को गुजरात के कच्छ से गिरफ्तार करने के बाद उन्हें हथियार मुहैया कराने वाले सोनू बिश्नोई और अनुज थापन को भी गिरफ्तार किया है। वहीं, मामले का मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई अहमदाबाद की साबरमती जेल में है, जबकि उसका भाई अनमोल बिश्नोई विदेश में है। पुलिस लॉरेंस बिश्नोई को जेल से गिरफ्तार करके इस मामले में पूछताछ करेगी। वहीं, उसके भाई अनमोल बिश्नोई के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। पुलिस अनमोल बिश्नोई का सुराग लगा रही है।