वडोदरा। यहां के सयाजीगंज इलाके में छठीं मंजिल पर स्थित भारतीस स्टेट बैंक के ऑफिस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही मौेके पवर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। आगजनी में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
सयाजीगंज में इलाके में बीबीसी टावर के सामने कॉमर्शियल टावर की छठी मंजिल पर भारतीय स्टेट बैंक का ऑफिस है। यहां लोन के प्रोसेस समेत कामकाज किए जाते हैं। शनिवार को पांच बजे अचानक आॅफिस में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। शनिवार की छुट्टी होने से भारतीय स्टेट बैंक के कार्यालय में कोई नहीं था, इससे बड़ा हादसा टल गया। दमकलकर्मियों ने छठी मंजिल पर आग में फंसे कई लोगों को सुरक्षित निकाला।