सूरत। शनिवार को अडाजण में एलपी सवाणी रोड पर कल्याण ज्वेलर्स के शो रूम का उद्घाटन करने आए फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर के कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई। रणबीर कपूर को देखने के लिए 4000 से अधिक लोग कल्याण ज्वेलर्स के शाे रूम के सामने जमा हो गए। लोगों की भीड़ के कारण स्टेज के पास लोहे का बेरीकेट गिर गया। बेरीकेट के सहारे खड़ी कई महिलाएं और बच्चे भीड़ में दब गए। अभिनेता रणबीर कपूर ने नीचे दबे एक बच्चे को बचाने के लिए बाउंसर को इशारा किया।
शनिवार को शाम 4:30 बजे अभिनेता रणबीर कपूर को देखने के लिए एलपी सवाणी रोड पर इंडियन ऑयल के पास सड़क के दोनों किनारे लोगों की भारी भीड़ जमा हाे गई। ज्वेलर्स ने कार्यक्रम में 500 लोगों को आमंत्रित किया था, जबकि मौके पर 4000 से अधिक लोगों की भीड़ जमा हो गई।
अभिनेता रणबीर कपूर शाम को 5:45 बजे कल्याण ज्वेलर्स के शो रूम में पहुंचे। रणबीर कपूर पास में बने स्टेज पर पहुंच गए और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद कल्याण ज्वेलर्स के शो रूम का उद्घाटन किया। इसके बाद परफॉर्मेंस करने जैसे ही स्टेज पर आए तभी लोहे का बेरिकेट गिर गया। बेरीकेट से सटकर खड़ी कई महिलाएं और बच्चे दब गए। बेरीकेट गिरने से 20 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई।
रणबीर कपूर घटना को देखकर घबरा गए। इसके बाद स्टेज से नीचे उतरे और कार में बैठकर एयरपोर्ट रवाना हो गए।
