सूरत। क्राइम ब्रांच की टीम ने मध्य प्रदेश की चीखोडा गिरोह के शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने 27 मामलों में वांछित अपराधी दिनेश मसानिया को अलीराजपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी दिनेश ने बताया कि वह विकास नाना चौहान, जयराम हेमंता बामणिया, मुकेश चौहान, नरेश गुजरिया कलेश, नजरिया उर्फ नजरू केनीया के साथ मिलकर पिछले 6 से 7 साल में सूरत, छोटा उदेपर, कवांठ और पानवड में 27 से अधिक गाड़ियों की चोरी कर चुका है। दिनेश मसानिया सरथाणा, वराछा कापोद्रा, कामरेज, पलसाणा, छोटा उदेपुर, कवांठ और पानवड में दर्ज 27 केसों में वांछित था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।