गांधीनगर। यहां के पिपलज गांव में ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है। गुजरात एटीएस और एनसीबी की टीम ने फैक्ट्री में दबिश देकर 25 किलो ड्रग्स के साथ 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। गुजरात एटीएस की टीम ने ड्रग्स को लेकर राजस्थान में भी छापेमारी की थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांधीनगर की फैक्ट्री में ड्रग्स बनाकर इसकी सप्लाई की जा रही थी। गिरफ्तार पैडलरों से आगे की पूछताछ की जा रही है।