बिजनौर। यहां के नगीना में बेकाबू पिकअप वैन ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार दो युवकाें की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बाइक पर सवार तीनों युवक बारात से लौट रहे थे और हादसे का शिकार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि बिजनौर जिले में बढ़ापुर के मोहल्ला नौमी निवासी प्रिंस पुत्र महेंद्र सिंह, गौरव पुत्र अमर सिंह व वंश कश्यप पुत्र नरपाल सिंह बाइक पर सवार होकर बारात से लौट रहे थे, तभी नगीना-बुंदकी मार्ग पर पिकअप वैन ने टक्कर मार दी। प्रिंस और गौरव मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वंश ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद तीनों के शव परिवारवालों को सौंप दिया। हादसे के बाद ड्राइवर पिकअप वैन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि पिकअव वैन में डीजे लदा हुआ था। पिकअप की पहचान हो गई है।