राजकोट। लोकसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान पूरा हो गया है। तीसरे चरण के मतदान के लिए राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारी में जुट गई हैं। तीसरे चरण में 7 मई को 95 सीटों पर मतदान होगा। इसमें गुजरात की 25 सीटें भी हैं। गुजरात में भी चुनाव प्रचार का शोर सुनाई देने लगा है। उधर, राजकोट लोकसभा सीट के भाजपा उम्मीदवार पुरुषोत्तम रूपाला के बयान पर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्षत्रिय समाज के खिलाफ बयानबाजी करने पर रुपाला दो बार माफी मांग चुके हैं, पर नाराजगी कम नहीं हो रही है। क्षत्रिय समाज धर्मरथ निकालकर भाजपा को हराने की अपील कर रहा है। धर्मरथ से क्षत्रिय एकजुट हो रहे हैं और लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने का संकल्प ले रहे हैं। शुक्रवार को पुरुषोत्तम रूपाला ने जसदण में आयोजित जनसभा में एक बार फिर माफी मांगते हुए कहा कि- गलती मेरी है तो प्रधानमंत्री मोदी का विरोध क्यों?
रुपाला ने सभा में क्षत्रिय समाज से अपील करते हुए कहा- मुझसे गलती हुई है और मैं इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांग चुका हूं, यह मेरी मंशा नहीं थी। समाज के सामने भी मैंने माफी मांगी और समाज ने जवाब भी दिया। अब प्रधानमंत्री मोदी का विरोध क्यों?
मुझे क्षत्रिय समाज से कहना है कि अपने योगदान को याद करो, इस देश के निर्माण में आपका कितना बड़ा योगदान है, पार्टी के विकास में आपका कितना बड़ा योगदान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 घंटे काम करके भारत के अलावा कुछ नहीं सोचते और 140 करोड़ देशवासियों को अपना परिवार मानते हैं। ऐसे में नरेंद्र मोदी के खिलाफ क्षत्रिय समाज को खड़ा करना मुझे सही नहीं लगता है।