गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के चकिया गांव में गुरुवार शाम को अचानक आग लगने से पूरा गांव जल गया। शाम को छह बजे लगी अाग ने पूरे गांव को चपेट में ले लिया। आग से एक भैंस की मौत हो गई, जबकि एक महिला के झुलसने की जानकारी मिली है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां आग बुझाने मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया।
फायर ब्रिगेड के सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को देर शाम लगी आग से सुंदरलाल, पन्नालाल, मुन्नालाल ,सोहनलाल, पित्तीय राम, मंसाराम, आसाराम ,देवी प्रसाद, विनोद कुमार, भगवती प्रसाद, पारस राम, रक्षा राम, बालक राम, घनश्याम, राम लक्ष्मण, राम बच्चन, बजरंगी, सुदर्शन, नानमून, रामदीन, दयाराम, सहज राम, बधाई राम ,राम कृपाल, धर्मेंद्र, सुंदरलाल, हरिराम, तुलाराम, सियाराम, राघव राम, अर्जुन ,मेला राम ,राजेंद्र प्रसाद, प्रदीप, विजय कुमार ,संदीप, शैलेंद्र, प्रसाद, अजय कुमार, संजय, पवन के घर जल गए। किशोरी की पत्नी भैंस बचाने के चक्कर में झुलस गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।