नई दिल्ली। सुरक्षा बलों को जम्मू-कश्मीर में बड़ी कामयाबी मिली है। सोपोर में सेना के जवानों और पुलिस ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। अन्य आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन अभी तक जारी है। सुरक्षा बलों को आतंकियों के सोपोर में छिपे होने की खबर पहले से ही मिल गई थी। इसके बाद सेना के जवानों ने इलाके को चारों से ओर से घेर लिया। आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। आमने-सामने से हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। प्रशासन द्वारा दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है। यह मुठभेड़ बारामूला जिले के सोपोर इलाके के चेक मोहल्ला नौपेरा में हुई। आतंकियों से मुठभेड़ में दो जवान घायल हाे गए हैं। एक नागरिक के कंधे में गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से श्रीनगर रेफर कर दिया गया। मुठभेड़ अभी जारी है। मारे गए आतंकियों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।