नई दिल्ली। लोकसभा के दूसरे चरण में 88 सीटों पर कुल 60.96 प्रतिशत मतदान हुआ। दूसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं का आभार जताया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया(X) पर लिखा है कि जनता एडीए का सुशासन चाहती है। युवा और महिला मतदाता एनडीए को मजबूत समर्थन दे रहे हैं। छिटपुट वारदातों को छोड़ कर मतदात शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। कर्नाटक में दो गुटों के बीच मामूली बात को लेकर झड़प हो गई।
दूसरे चरण में असम में 70.68, बिहार में 54.17, छत्तीसगढ़ में 72.51, जम्मू-कश्मीर में 67.22, कर्नाटक में 64.51, केरल में 65.04, मध्य प्रदेश में 55.32, महाराष्ट्र में 53.71, मणिपुर में 77.18, राजस्थान में 59.97, त्रिपुरा में 77.97, उत्तर प्रदेश में 53.12 और पश्चिम बंगाल में 71.84 प्रतिशत मतदान हुआ। दूसरे चरण में 1198 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में सील हो गया।
बता दें, दूसरे चरण में असम की 5, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ 3, कर्नाटक की 14, केरल की 20, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 8, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश की 8, पश्चिम बंगाल की 3, जम्मू-कश्मीर, मणिपुर और त्रिपुरा की 1-1 सीटों पर मतदान हुआ।