जयपुर। राजस्थान के दौसा जिले में बेकाबू कार ने फुटपाथ पर सो रहे 11 लोगों को कुचल दिया। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें से तीन की मौत हो गई है और आठ की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में 6 साल की एक बच्ची भी है। हादसे के बाद ड्राइवर कार छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार को जब्त करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस कार के नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
हादसा रात करीबन 11 बजे का है। पुलिस ने बताया कि घायल परिवार के लोग टीकाराम पालीवाल सरकारी स्कूल के पास झोपड़ी में रहते हैं और रात में फुटपाथ पर सो रहे थे। मृतकों में राजू(50), उसकी 70 साल की मां और छह साल की बच्ची परी शामिल है। हादसे में घायल दो लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि छह लोगों को अधिक इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है।