सूरत। कापोद्रा में अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार तेजी से चल रहा है। गुरुवार काे पुलिस ने 13 दुकानों में दबिश देकर गैस रिफिलिंग के नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए 13 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 43 गैस सिलेंडर और 4 छोटे सिलेंडर को जब्त किया है।
पुलिस ने गैस सर्विस की आड़ में चल रहे गैस रिफिलिंग के अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कापोद्रा में दबिश देकर अलग-अलग कंपनियों के गैस सिलेंडर, खाली सिलेंडर, गैस रिफिलिंग मशीन समेत 30 हजार से अधिक का सामान जब्त किया है।