अहमदाबाद। कांकरिया से सारंगपुर कष्टभंजन हनुमान मंदिर तक डेली हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है। कष्टभंजन हनुमानजी का दर्शन करने जाने वाले भक्तों को फायदा होगा। अभी अहमदाबाद से बोटाद जिले के सारंगपुर तक जाने में सड़क मार्ग से ढाई घंटे का समय लगता है। हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने के बाद समय घटकर 40 मिनट हो जाएगा।
यात्राधाम विकास बोर्ड द्वारा अहमदाबाद से सारंगपुर तक हेलीकॉप्टर सेवा मई में शुरू हाे सकती है। सारंगपुर में हनुमानजी मंदिर से 700 मीटर दूर दो हेलीपैड बनाए गए हैं। हेलीकॉप्टर का किराया करीबन 30 हजार रुपए हो सकता है। हेलीकॉप्टर में छह लोगों के बैठने की सुविधा होगी।
यात्राधाम विकास बोर्ड की ओर से जल्द ही श्रीनाथजी, अंबाजी, पालीताणा, सारंगपुर, सोमनाथ, बडनगर, नडाबेट, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जा सकती है।