अहमदाबाद। वस्त्रापुर गांव के भरवाड़ वास में दो गुटों के बीच झड़प में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य 7 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि वस्त्रापुर गांव के भरवाड़ वास में भरवाड़ रहते हैं। यहां राधाकृष्ण का मंदिर है। मंदिर में प्रत्येक पांच साल बाद भव्य कार्यक्रम का आयोजन होता है। मंदिर में आयोजित कार्यक्रम की आमंत्रण पत्रिका को लेकर भरवाड़ वास के दो गुटों में झगड़ा हो गया था। हालांकि समझाने-बुझाने पर मामला शांत हो गया, पर शाम होते ही दोनों गुट आमने-सामने आ गए और पथराव करने लगे। देखते ही देखते लाठी-डंडे भी चलने लगे। झड़प में लीरीबेन भरवाड़ की मौत हो गई। लीरीबेन की मौत हार्ट अटैक या चोट लगने के कारण हुई भी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
इंचार्ज डीसीपी शफी हसन से बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण सामने आएगा। पथराव में गोविंद पुत्र दलुभाई, रणजीत पुत्र रणछोड़भाई, भवान पुत्र मोतीभाई और शकराभाई समेत 7 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झड़प के बाद इलाके में पुलिस को तैनात कर दिया गया है।