सूरत। नानपुरा में मक्कई पुल के पास युवत की हत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई है। अनजान हमलावरों ने रवि भाटी नामक युवक की लाठी से पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही अठवा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई।
शहर में पिछले कुछ दिनों से हत्या का सिलसिला जारी है। बुधवार को रात में हत्या का एक और मामला सामने आया। मक्कई पुल के पास रवि भाटी नामक युवक की अनजान हमलावरों ने लाठी से पीटकर जान ले ली। मौके पर पहुंची अठवा पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस इंस्पेक्टर पीजी रबारी ने बताया कि हमलावरों की खोजबीन की जा रही है। युवक की हत्या किन कारणों से की गई, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।
मृतक रवि भाटी नवसारी के जलालपोर का रहने वाला था। रवि की पत्नी गृहक्लेश से परेशान होकर बच्चों को लेकर सूरत में अपनी मौसी के घर रहने लगी थी। उसकी मौसी मक्कई पुल के पास रहती है। रवि बुधवार को बच्चों से मिलने के लिए सूरत आया था और रात को नवसारी वापस जा रहा था, तभी मक्कई पुल के पास अनजान हमलावरों ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस मृतक की पत्नी से भी बारीकी से पूछताछ कर रही है।