पटना। पटना रेलवे स्टेशन के सामने पाल होटल में गुरुवार को सुबह भीषण आग लग गई। हादसे में 3 लोगों की झुलसने से मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। आग सुबह करीबन 10:00 बजे लगी और पलभर में पूरे होटल में फैल गई। आग तेजी से फैलती हुई होटल की बगल वाली बिल्डिंग में भी पहुंच गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मी पानी की बौछार से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं, पर आग तेजी से फैल रही है। चारों ओर धुआं ही दिखाई दे रहा है। आग के कारण स्टेशन के रोड पर जाम लग गया।
फायर अधिकारी शोभा अहोतकर ने बताया कि फायर ब्रिगेड की 51 गाड़ियों को आग बुझाने के काम लगाया गया। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। होटल और उसके आसपास की बिल्डिंगों से अब तक 45 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गैस सिलेंडर में लीकेज होने से आग लगी। होटल के कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की, पर नाकाम रहे। देखते ही देखते आग पूरे होटल में फैल गई। पाल होटल के अलावा पंजाबी नवाबी और बलवीर साइकिल स्टोर के भी चपेट में आने की सूचना है।