नवसारी। राजकोट के भाजपा उम्मीदवार पुरुषोत्तम रूपाला के बयान पर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी सौराष्ट्र में क्षत्रिय नेताओं के साथ बैठक करके विवाद को सुलझाने और क्षत्रिय समाज को मनाने में जुटे हुए हैं। गुरुवार, 25 अप्रैल को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीआर पाटिल ने दक्षिण गुजरात के क्षत्रिय नेताओं के साथ बैठक की। बैठक के बाद पाटिल ने कहा कि पुरुषोत्तम रूपाला के बयान पर क्षत्रिय समाज की नाराजगी स्वाभाविक है। क्षत्रिय समाज क्षमा करने में विश्वास करता है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा कि क्षत्रिय समाज से यही अपील करता हूं कि इस विवाद को खत्म करें और रूपाला को माफ करें। वहीं, क्षत्रिय समाज के अग्रणी शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारा विरोध रूपाला से है, भाजपा से नहीं। हम सभी भाजपा, भाजपा सरकार और पाटिल के साथ हैं। नवसारी में हुई बैठक में क्षत्रिय समाज के सैकड़ों नेता मौजूद रहे।
दक्षिण गुजरात में क्षत्रिय समाज ने भाजपा का समर्थन करने का ऐलान किया, सीआर पाटिल के साथ की बैठक
RELATED ARTICLES