सूरत। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप(एसओजी) की टीम ने बुधवार को लसकाणा पाटिया के पास से शातिर बदमाश मोहम्मद कैजर उर्फ मिंडी और उसके दो साथियों को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया।
एसओजी की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी, तभी एएसआई इम्तियाज और हेड कांस्टेबल जगदीश को खुफिया सूचना मिली कि मिंडी गिरोह का शातिर बदमाश कैजर अपने दो साथियों के साथ पिस्तौल लेकर घूम रहा है। गुजसीटोक के तहत जेल में बंद कैजर हाल में जमानत पर छूटकर बाहर आया है।
एसओजी की टीम ने बुधवार को लसकाणा पाटिया, राधे डेयरी के सामने निगरानी रखते हुए कार से जा रहे मोहम्मद कैजर और उसके साथी आदिल हुसैन जाकिर हुसैन और नदीम हुसैन उर्फ मांजरा जाकिर हुसैन को गिरफ्तार किया। एसओजी की टीम ने एक पिस्तौल(कीमत 50 हजार), मोबाइल और कार समेत 7लाख, 30हजार रुपए का सामान जब्त किया। एसओजी ने तीनों के खिलाफ सरथाणा पुलिस थाने में आर्म्स एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई है।