अहमदाबाद। अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी माधवीन कामथ के खिलाफ अहमदाबाद साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोप है कि टेनिस खिलाड़ी परिचित युवती की फोटो इंस्टाग्राम से डाउनलोड करके मॉर्फ करने के बाद उसका मोबाइल नंबर लिखकर बदनाम कर रहा था। अनजान मोबाइल नंबर से फोन आने के बाद युवती को पोस्टर की जानकारी हुई। इसके बाद युवती ने अहमदाबाद साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई थी। साइबर क्राइम ने पोस्टर की जांच-पड़ताल शुरू की तो टेनिस खिलाड़ी का नाम सामने आया। साइबर क्राइम सीसीटीवी के आधार पर आगे की जांच कर रही है। माधवीन कामथ हाल में फ्रांस में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल रहे हैं, उनके वापस आने के बाद पुलिस आगे की पूछताछ करेगी। अहमदाबाद साइबर क्राइम ने बताया कि इस केस में सीसीटीवी सबसे ठोस सबूत है।