सूरत। लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रशासन अलर्ट हो गया है। असामाजिक तत्वाें पर अंकुश लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप)की टीम ने सोमवार को तड़के कतारगाम के उत्कल नगर में कॉम्बिंग शुरू की। पुलिस के दबिश देते ही असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया।
लोकसभा चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के पुलिस कमिश्नर ने कॉम्बिंग करने का आदेश दिया था। कॉम्बिंग में डीसीपी, एसीपी, पुलिस इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर समेत पुलिस जवानों को शामिल किया गया था। बता दें, उत्कल नगर में बड़े पैमाने पर गांजे की हेराफेरी होती है। इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने सघन तलाशी अभियान शुरू किया है।