वडोदरा/सूरत। मंगलवार, 23 अप्रैल को हनुमान जयंती है। इस पर अवसर जगह-जगह भव्य तैयारियां की गई हैं। महिसागर नदी के किनारे हाथीपुरा में स्थित पंचमुख हनुमान मंदिर में मंगलवार को हनुमान जयंती पर यज्ञ का आयोजन किया गया है। यज्ञ के दाैरान सवा लाख नारियल की आहुति डाली जाएगी। वहीं, सूरत के अटल आश्रम में 5100 किलोग्राम बंूदी के लड्डू से हनुमानजी काे भोग लगाया जाएगा। इसके बाद वह प्रसाद में भक्तों में बांटा जाएगा।
हाथीपुरा के पंचमुखी हनुमान मंदिर में यज्ञ के लिए 13 फीट लंबा, 13 फीट चौड़ा और 12 फीट गहरा यज्ञकुंड बनाया गया है। सुबह 9:00 बजे से यज्ञ शुरू होगा। महंत ने बताया कि यज्ञ में 50 हजार से अधिक श्रद्धालु मौजूद रहेंगे।
हनुमान जयंती पर सूरत में जगह-जगह पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वहीं, वडोदरा के हनुमान मंदिरों में संुदरकांड पाठ समेत कई आयोजन किए गए हैं।
चैत्र मास की पूर्णिमा पर हनुमानजी की जन्मदिन मनाया जाता है। वडोदरा में हरणी भीड भंजन हनुमान मंदिर, कालाघोडा पंचमुखी हनुमान मंदिर, वासणा रोड पंचमुखी हनुमान मंदिर, सूरसागर हठीला हनुमान मंदिर, मेंहदीपुर बालाजी धाम वाघोडिया रोड में भव्य कार्यक्रम होंगे।
वहीं, सूरत के अटल आश्रम, अलथाण केनाल के पास पंचमुखी हनुमान मंदिर समेत हनुमानजी के सभी मंदिरों में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वराछा मंें जलवंत टाउनशिप में स्थित सालासर बालाजी मंदिर में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। शरद मिश्रा ने बताया कि हनुमान जयंती के अवसर पर सुंदर कांड पाठ, भजन संध्या, छप्पन भोग, सवामणी आैर अखंड ज्योत का आयोजन किया गया है।
वडोदरा के गोत्री में भयभंजन हनुमान मंदिर से शाम 4:00 बजे हनुमानजी की सवारी निकालेगी। जिसमें राम परिवार और हनुमान जी की झांकी निकाली जाएगी।