सूरत। सोमवार को नामांकन-पत्र वापस लेने का अंतिम दिन है। दोपहर बाद सूरत लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों का सही आंकड़ा सामने आ जाएगा। सूरत लोकसभा सीट पर 15 उम्मीदवारों ने परचा भरा था, जिसमें जांच के दौरान 6 फॉर्म रद्द हो गए। अब तक की रिपोर्ट के अनुसार तीन निर्दलीय समेत 9 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिसमें सरदार वल्लभभाई पटेल पार्टी के उम्मीदवार अब्दुल हमीद फारुक अहमद शेख, बहुजन समाज पार्टी के प्यारेलाल बुद्धुराम भारती, अखिल भारतीय हिन्दु महासभा के उमट अजीतसिंह भूपत सिंह, ग्लोबल रिपब्लिक पार्टी के जयेश बाबू मेवाड़ा, लोक पार्टी के सोहेल सलीम शेख, निर्दलीय रमेश परषोत्तम बारैया, किशोर मोहन डायाणी, भरत सवजी प्रजापति चुनाव मैदान में डटे हुए हैं।