सूरत। पिछले कुछ दिनों से शहर में भीषण गर्मी पड़ रही है। मार्केट में आम आने की शुरूआत हो गई है। आम आने के साथ ही नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने फ्रूट मार्केट में आकस्मिक जांच की। अधिकारियों ने व्यापारियों की दुकानों पर रखे आमाें की बारीकी से जांच की। कार्बाइड से आम पकाने वाले व्यापारियों पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है। फ्रूट मार्केट में जांच के दौरान 270 किलो से अधिक सड़े-गले फलों को नष्ट किया गया।
बता दें, गर्मी के सीजन में वलसाड से लेकर तलाला तक के आम सूरत के फल मंडी में बिकने के लिए आते हैं। इन आमों को अच्छी तरह पकाने के लिए कार्बाइड का इस्तेमाल किया जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। नगर निगम के अधिकारियों ने मार्केट में जांच के दौरान पके आमों की बारीकी से जांच की।