गांधीनगर। गांधीनगर लोकसभा सीट पर भाजपा-कांग्रेस, छोटे दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों समेत कुल 53 नामांकन-पत्र भरे गए हैं। गुरुवार तक 31 फॉर्म भरे गए थे, जबकि शुक्रवार को आखिरी दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के फॉर्म भरने के बाद 22 और फॉर्म भरे गए। कल नामांकन-पत्रों की जांच होगी, जिसमें कई फॉर्म रद्द हो सकते हैं। उम्मीदवार सोमवार को नामांकन वापस ले सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों की सही स्थिति साफ होगी। गांधीनगर लोकसभा सीट पर दुर्गाष्टमी के दिन 15 और रामनवमी के दूसरे दिन 13 फाॅर्म भरे गए थे।