भावनगर। यहां के सारंगपुर कष्टभंजन हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती की तैयारी की जा रही है। 23 अप्रैल को हनुमान जयंती है। 21 अप्रैल को सारंगपुर मंदिर में हनुमानजी की विधि-विधान से पूजा होगी। 22 अप्रैल को अन्नकूट, शाम को 54 फीट की किंग आॅफ सारंगपुर की मूर्ति को 5000 किलो फूल से अभिषेक किया जाएगा। इसके साथ ही शाम को 7:30 बजे अग्निपूजा, महाआरती, भव्य आतिशबाजी और लाइटिंग शो आयोजित होगा। 23 अप्रैल को सुबकह 5:00 बजे मंगला आरती, 7 बजे मारूति यज्ञ, केक काटकर हनुमानजी की जयंती मनाई जाएगी। इसके बाद छड़ी पूजन, अन्नकूट समेत कई कार्यक्रम होंगे। गर्मी के सीजन में सारंगपुर आने वाले भक्तों को कोई तकलीफ न हो, इसलिए मंदिर में छाछ, शरबत की खास व्यवस्था की जाएगी।
सारंगपुर में पंचधातु की 54 फीट ऊंची हनुमानजी की मूर्ति स्थापित की गई है। हनुमान जयंती पर यहां 4D AR टेक्नोलॉजी द्वारा लाइट एंड साउंड शो आयोजित किया जाएगा, जिसमें हनुमानजी के चरित्र और सारंगपुर धाम की महिमा काे दिखाया जाएगा। लाइट एंड साउंड शो के लिए कनाडा से 1.5 करोड़ से अधिक कीमत के प्रोजेक्ट मंगवाए गए हैं। यहां आने वाले भक्त लाइट और साउंड शो को मुफ्त में देख सकेंगे।