सूरत। शहर के नए पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने अपराधियों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। रंगदारी, वाहन-मोबाइल चोरी, सेंधमारी, मारपीट, दुष्कर्म, पॉक्सो, छेड़छाड़ और प्रोहिबिशन में संलिप्त 17 अपराधियों पर एक ही दिन में पासा के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें अलग-अलग जेलों में भेजा गया। इसके अलावा 25 आरोपियों को जिलाबदर(तड़ीपार) किया गया है।
शहर पुलिस ने अंकित त्यागी(22), मनोज चौहान(54), सुरेश साटिया(27), अजय कुमार सरोज(21), आशीष निषाद(19), लक्ष्मण कोरी(23), अश्विन बारैया(28), मुबारक पटेल(40), जावेद हबीब शाह (20), जयेश सूर्यवंशी(26), शाहरूख सैयद(29) को गंभीर अपराधों में गिरफ्तार कर पासा के तहत शहर से बाहर अलग-अलग जेलो में भेजा गया।
इसके अलावा भला चौहान(22), नदीम शेख(29) को यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार करके पासा की कार्रवाई की गई है। पुनीत खंडागले(25), सुरेमा उर्फ उर्मिला पाटिल(48)और नंदराम जाट(37) को शराब की हेरा-फेरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर पासा की कार्रवाई गई है।
पुलिस आयुक्त के निर्देश पर शहर पुलिस ने 25 शातिर अपराधियों को जिलाबदर किया है।
पुलिस आयुक्त द्वारा कानून-व्यवस्था बनाए रखने और शहर को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में आने वाले दिनों में और भी ठोस कदम उठाए जाएंगे।