एक गुजराती न्यूज वेबसाइट के अनुसार– पोरबंदर के कांग्रेस उम्मीदवार ललित वसोया मतदाताओं से वोट के साथ नोट मांग रहे हैं। वेबसाइट में वोट के साथ नोट मांगने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने का दावा किया गया है। ललित वसोया वीडियो में कह रहे हैं- केंद्र सरकार ने कांग्रेस के खाते को सीज कर दिया है, इसलिए फंड नहीं है। मैं पोरबंदर सीट से कांग्रेस का उम्मीदवार हूं, हमारे पास पर्याप्त फंड नहीं है, इसलिए मतदाताओं से दस-दस रुपए मांग रहा हूं। मैं 26 सीटों पर खड़े 52 उम्मीदवारों में से सबसे कम संपत्ति वाला उम्मीदवार हूं। कांग्रेस उम्मीदवार ललित वसोया ने इसके साथ ही अपना बैंक अकाउंट नंबर और स्केनर जारी करके मतदाताओं से दस-दस रुपए फंड देने की अपील की है।